fbpx

गर्मी के मौसम में कार की देखभाल के लिए 5 आसान टिप्स

भारत में,गर्मी के मौसम तेवर बहुत सख्त होते है और ऐसे में गाड़ी को सीधी धूप में खड़ा रखना न सिर्फ पेंट के लिए नुकसानदायक होता है और साथ ही कार के इंटीरियर को भी बहुत गर्म कर देता है। ऐसा अकसर देखा जाता है कि, ग्लोव बॉक्स (Glove Box) में रखे हुए ऐरोसॉल (Aerosol) कैनिस्टर फूट जाते है, या डैशबोर्ड का रंग उड़ने लगता है या एयर कंडीशन (Air Condition) सिस्टम कार को बहुत देर में ठंडा कर पाता है इत्यादि। आइये जानते है, 5 आसान टिप्स (Tips) के बारे में जो किसी भी कार मालिक (Car Owner) के बहुत कारगर साबित हो सकती है :-

  1. कार पार्किंग (Car Parking ) : हमेशा कार को छायादार या फिर ढके हुए पार्किंग स्थल में पर ही पार्क करें। धूप में सीधे तौर पर खड़ी रहने से कार का इंटीरियर गर्म हो जाता है और एसी पर भी ज्यादा जोर पड़ता है। इससे ना सिर्फ एसी(AC) ज्यादा ईंधन खर्च करता है बल्कि जल्दी खराब होने का भी खतरा रहता है और साथ ही डैशबोर्ड का रंग भी फीका पड़ता है।
  2. टायरों की जांच (Check Tyres): गर्म सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए टायरों में हवा का दबाव कम हो जाता है। इसलिए, हर हफ्ते टायरों की हवा का प्रेशर चेक कराएं और गाड़ी के मैनुअल के अनुसार सही मात्रा में हवा भरवाएं। कम हवा वाले टायरों से गाड़ी की माइलेज कम हो जाती है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।
  3. कूलेंट लेवल बनाए रखें (Maintain Coolant Level): इंजन को ठंडा रखने के लिए कार के रेडिएटर में कूलेंट का स्तर सही होना चाहिए। समय-समय पर कूलेंट टॉप-अप करवाएं और उसकी स्थिति की जांच कराएं। कम कूलेंट की वजह से इंजन गर्म हो सकता है जिससे गाड़ी बंद होने का खतरा रहता है। कुछ लोग कार में कूलैंट (Coolant) की जगह पानी का उपयोग करते है, यह करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है इस से रेडियेटर (Radiator) में जंग (Rust) लगाने का खतरा बना रहता है। .
  4. इंजन ऑइल बदलवाएं (Engine Oil Change): गर्मी के मौसम में इंजन पर ज्यादा भार पड़ता है। इसलिए, निर्धारित समय पर या सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑयल को जरूर बदलवाए। पुराना या खराब इंजन ऑयल, खासकर गर्मी के मौसम में इंजन को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा सकता है.
  5. विंडशील्ड फिल्म लगवाएं (Windshield Film): गाड़ी के अंदरूनी हिस्से को ठंडा रखने के लिए विंडशील्ड पर अच्छी क्वालिटी की फिल्म लगवाएं। यह यूवी किरणों से भी बचाव करेगी। विंडशील्ड फिल्म ना सिर्फ गाड़ी के इंटीरियर को ठंडा रखती है बल्कि ड्राइवर को भी तेज धूप से आंखों की सुरक्षा देती है।

बाज़ार में ऐसे बहुत से ब्रांड्स है जो आपकी कार की सेहत को दुरुस्त बनाये रखने में मदद कर सकते है। कुछ उदाहरण इस प्रकार है :-

  1. कार के डैशबोर्ड का रंग फीका पड़ने से बचाने के लिए टर्टल वैक्स ट्रिम रेस्टोरेर (Turtle Wax Trim Restorer)

https://amzn.to/4au02Iw

  1. कार के एसी (AC) की सफाई के लिए विस्टाऑटो केयर (Vista Auto Care) का AC Cleaner फोम

https://amzn.to/3TO9XBD

  1. कार के पेंट की सुरक्षा के लिए

https://amzn.to/49tKwLm

यह भी ध्यान रखें:

  • गर्मी के मौसम में कार को ज्यादा देर तक धूप में खड़ा ना रखें।
  • एसी को नियमित रूप से सर्विस करवाएं।
  • कार के इंटीरियर को साफ रखें।
  • पानी की बोतल साथ रखें और गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन से बचें।
Shopping Cart